जन चौपाल के अंतिम दिन 17 जून को वार्ड नं. 50 के लिये प्राथमिक शाला सिंगदई में एवं वार्ड नं. 51 के लिये मंगल भवन हल्दी में
राजनंादगांव 16 जून। वार्डो मंे ही वार्डवासियों की समस्या का समाधान करने नगर निगम तुहर द्वार के तहत नगर निगम द्वारा 1 जून से 17 जून 2022 तक वार्डो में जन चौपाल लगाया जा रहा है। जन चौपाल में वार्डवासी पहुॅच कर अपनी समस्या एवं काम के लिये आवेदन दे रहे है, प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक 16 जून को वार्ड नं. 47 के लिये सार्वजनिक मंच मोहारा में एवं वार्ड नं. 49 के लिये प्राथमिक शाला मोहड में प्रातः 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक आयोजित जन चौपाल में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री सतीश मसीह, संतोष पिल्ले,श्रीमती दुलारी बाई साहू,भागचंद साहू राजेश गुप्ता चम्पू, वार्ड नं. 47 के पार्षद श्रीमती सरिता अवधेश प्रजापतित व वार्ड नं. 49 के पार्षद श्री संजय रजक पार्षद प्रतिनिधि श्री अवधेश प्रजापति ने उपस्थित होकर वार्डवासियों की समस्या सुन समास्याओं से संबंधी आवेदन प्राप्त किये।
जन चौपाल में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि वार्ड की जनता से रूबरू होने एवं उनकी समस्या का समाधान वार्ड में ही करने नगर निगम द्वारा 1 जून से वार्डो मेें जन चौपाल लगाया जा रहा है। आज 16 जून को ार्ड नं. 47 के लिये सार्वजनिक मंच मोहारा में एवं वार्ड नं. 49 के लिये प्राथमिक शाला मोहड में आयोजित जन चौपाल में वार्डवासियों से रूबरू होकर वार्डवासियों की मांगे एवं उनकी समस्या सूनी गयी व राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, जन्म-मृत्यु, विवाह, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास के प्रकरणों के अलावा साफ-सफाई, विद्युत, पानी की समस्या एवं भवन अनुज्ञा के प्रकरणों आवेदन लिये गये एवं निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं बने राशन कार्ड का वितरण किया गया।
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि जन चौपाल में तेरहवें दिन तक 49 वार्ड में 4869 आवेदन प्राप्त हुये और आज चौदहवे दिन 16 जून को ार्ड नं. 47 के लिये सार्वजनिक मंच मोहारा में एवं वार्ड नं. 49 के लिये प्राथमिक शाला मोहड में प्रातः 9ः30 से 11ः30 बजे तक आयोजित जन चौपाल में राशन कार्ड के 23, निराश्रित पेंशन के 20 प्रधानमंत्री आवास के 111 प्रकरणों के अलावा साफ-सफाई के 8, विद्युत के 26, जल के 25, निगम राजस्व के 4, जन्म मृत्यु के 2 एवं नजूल संबंधी 208 आवेदन आवेदन प्राप्त हुये।
इसके अलावा निर्माण कार्य संबंधी 30 आवदेन तथा अन्य 1 आवेदन, इस प्रकार कुल 458 आवेदन प्राप्त हुये। जिसका निराकरण संबंधित विभाग को 02 दिवस के भीतर करने के निर्देश दिये। इसके अलावा जन चौपाल में वार्डवासियों का मेडिकल मोबाईल यूनिट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वार्ड मेें जन चौपाल लगने से वार्डवासियों में उत्साह है।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि वार्ड नं. 50 के लिये प्राथमिक शाला सिंगदई में एवं वार्ड नं. 51 के लिये मंगल भवन हल्दी में आयोजित जन चौपाल में दिनांक 17 जून 2022 को प्रातः 9ः30 से 11ः30 बजे तक उपस्थित होकर अपने प्रकरणों का वार्ड में ही समाधान कराये।
जन चौपाल में उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, प्र. सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, उप अभियंता श्री तिलकराज ध्रुव व श्री अमिनेष चंद्राकर, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा सहित राजस्व के प्रकरणो के निराकरण के लिये राजस्व तहसीलदार, पटवारी, आर.आई. सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति थे।