राजनांदगांव: नगर निगम क्षेत्र से 39 सहित जिले से 86 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान, 14 हुए डिस्चार्ज…

राजनांदगांव- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ द्वारा जारी मीडिया बुलेट (कोविड-19) दिनांक 25-08-2020 के अनुसार आज राजनांदगांव जिले में 86 कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की पहचान हुई वही राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र से 39 संक्रमित की पहचान हुई है। आज कोविड-19 अस्पताल राजनांदगांव से 14 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

Advertisements

कोरोना संक्रमण का फैलाओ लगातार बढ़ता चला जा रहा है जिले के लिए यह बहुत ही चिंताजनक है आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार जिले में 86 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई जिसमें राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र से 39 ने कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की पहचान की गई जिसमें फरहद से 2, पुलिस लाइन से 4, हरिओम नगर से 1, वार्ड नंबर 45 से 1, दीनदयाल नगर से 9, अनुपम नगर से 1, यातायात पुलिस से 1, बजरंगपुर नवागांव से 1, रामाधीन मार्ग से 1, लाल बाग से 1, भरका पारा से 1, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी से 1, कसाई पारा से 1, चौखड़िया पारा से 1, हेमू कल्याणी नगर से 3, यूनाइटेड हॉस्पिटल से 2, मानव मंदिर चौक से 2, आशीर्वाद कॉलोनी से 1, गौरी नगर से 1, पारख नर्सिंग होम से 2, अस्पताल कॉलोनी से 1, कैलाश नगर से 1 हुई है।

वही राजनांदगांव विकास खंडों से 47 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई जिसमें मानपुर से 14, राजनांदगांव ग्रामीण से 11, छुरिया से 8, छुईखदान से 5, डोंगरगढ़ से 4, मोहला से 3, खैरागढ़ एवं अंबागढ़ चौकी से एक-एक संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।

जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है आज जिले से 86 नए संक्रमितो की पहचान होने के बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1611 हो गया वही कुल एक्टिव केस 358 है जिले में अब तक कुल डिस्चार्ज 1253 हुए हैं।