राजनांदगांव नगर निगम दे रहा उपहार अब सेहतमंद होगा हर परिवार
राजनांदगांव 21 दिसम्बर। छत्तीसगढ शासन की जन कल्याणकारी योजना के तहत गो धन न्याय योजना संचालित की जा रही है। जिसका मूल उद्देश्य खेतीहर किसानों तथा पशु पालकों को आय प्राप्त होना है। योजना के तहत गोबर से वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है, जिससे फसल के उत्पादन में वृद्धि होकर जहॉ किसानों को फायदा हो रहा है, वही गोबर विक्रय से पशु मालिकों को आर्थिक लाभ मिल रहा है। साथ ही खाद बनाने से महिला स्व सहायता समूहों को भी रोजगार प्राप्त हो रहा है। राजनांदगांव नगर निगम द्वारा भी खाद का निर्माण कर स्थानीय स्तर पर विक्रय किया जा रहा है। साथ ही ऑनलाईन माध्यम से भी घर बैठे लोगों को खाद क्रय की सुविधा प्राप्त हो रही है। इसी कडी में आज नगर निगम राजनांदगांव द्वारा जैविक खाद के उपयोग एवं गुणवत्ता हेतु बनाये गये विडियों का महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी एवं महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों, पार्षदों की उपस्थिति में लोकार्पण किया।
गो धन न्याय योजना के क्रियान्वयन के तहत नगर निगम राजनांदगांव द्वारा 4 गौठान केन्द्रों नवागांव, रेवाडीह, मोहारा एवं लखोली में गोबर खरीदी कर वर्मी खाद बनाने के साथ साथ गमला, दिया, गोबर की लकड़ी बनाई जा रही है। खाद के तहत वर्मी कम्पोस्ट, सुपर वर्मी कम्पोस्ट एवं गोल्डन वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है जिसके उपयोग से जहॉ उत्पादन में वृद्धि हो रही है, वही जमीन की खोई हुई उर्वरा शक्ति भी वापस आ रही है। खाद विक्रय के लिये हाट बाजार में वर्मी कम्पोस्ट बिक्री केन्द्र खोला गया है और घर बैठे ऑनलाईन के माध्यम से खाद खरीदने ई-कामर्स कम्पनी एमेजान के माध्यम से भी खाद विक्रय किया जा रहा है, जिसका अच्छा प्रतिसात मिल रहा है और राजनांदगांव के अन्य राज्यों में भी खाद की सप्लाई ऑनलाईन के माध्यम से की जा रही है। इसी कडी नवी मुंबई, वाराणसी उत्तराखण्ड एवं कलकत्ता से ऑनलाईन आर्डर प्राप्त होने पर खाद का विक्रय किया गया। ऑनलाईन के माध्यम से खाद विक्रय करने वाली राजनांदगांव नगर निगम छत्तीसगढ की पहली संस्था है।
जन जन तक शुद्ध जैविक खाद के उपयोग की जानकारी दिये जाने नगर निगम द्वारा लगभग 1.30 का विडियों बनाया गया है जिसका आज महापौर ने लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने किसानों एवं पशुपालकों को आय प्राप्त हो इसे ध्यान में रखते हुये गो धन न्याय योजना के माध्यम से गोबर विक्रय प्रारंभ किया जिसका अच्छा प्रतिसात मिल रहा है। राजनंादगांव नगर निगम गोबर से खाद एवं अन्य आवश्यक समाग्री का निर्माण कर लोगों को लाभ देने केे साथ साथ आय भी प्राप्त कर रही है। ऑनलाईन के माध्यम से भी खाद का विक्रय किया जा रहा है और आज विडियों के माध्यम से भी खाद की गुणवत्ता एवं उसकी उपयोगिता के बारे मे जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने नागरिकों से वर्मी खाद का उपयोग कर लाभ लेने की अपील की है। इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर वंजारी, संतीश मसीह, विनय झा,राजेश गुप्ता चम्पू, गणेश पवार, राजा तिवारी,कनिष्ठ सभापति गामेन्द्र नेताम, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे, अपील समिति के सदस्य ऋषी शास्त्री,पार्षद श्री शरद पटेल,नामांकित पार्षद श्री प्रभात गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि श्री अवधेश प्रजापति व श्री संचिन टुरहाटे, गोधन न्याय योजना के नोडल अधिकारी व कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके,प्रोग्रामर श्री पंकज चंद्रवंशी उपस्थित थे।