राजनांदगांव : नगर निगम ने लाटरी पध्दति से पी ऍम आवास का किया आबंटन ,47 लोगो को आवास आबंटन ….

12 अगस्त 2021 -राजनांदगांव शहरी क्षेत्र मे आवासहीन एवं झुग्गी झोपडी मे निवासरत परिवारो को अपना स्वयं का पक्का मकान उपलब्ध कराने प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत  आज नगर निगम राजनांदगांव ने लाटरी पध्दति से आवास की आबंटन की प्रक्रिया शुरु की है और तालाब किनारे सडक किनारे और रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे झुग्गी झोपडी बनाकर  निवासरत 47 परिवारो के लिए आवास का आबंटन किया है ।इसके लिए नगर निगम ने राजनांदगांव शहर के रेवाडीह ,लखोली और मोहरा मे प्रधानमंत्री  आवास योजना अन्तर्गत  789 पक्का मकान बनाया गया है ।

Advertisements

नगर निगम कमिश्नर डा आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना प्रोकोटाल के तहत प्रधानमंत्री आवास  योजना अन्तर्गत  47 हितग्राहियो को आवास आबंटन की प्रक्रिया लाटरी पध्दति से की गई है उन्होने बताया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र मे ए एच पी  के लगभग छै हजार और बी एल सी के लगभग तीन हजार से अधिक पात्र हितग्राही है जैसे जैसे मकान का निर्माण किया जा रहा है वैसे वैसे आबंटन की प्रक्रिया की जा रही है 

आबंटन की कडी मे मोती तालाब के किनारे रेल्वे ओवर ब्रिज के नीचे  और श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र डबरी पारा मोहारा आदि क्षेत्र मे अस्थायी रुप झुग्गी झोपडी बनाकर निवासरत परिवारो को प्रधानमंत्री  आवास योजना अन्तर्गत  बने  रेवाडीह लखोली मोहारा मे व्यवस्थापन की प्रक्रिया लाटरी पध्दति से की गई