राजनांदगांव- उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने नगर वासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है।
Advertisements

आसिफ अली ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भगवान गणेश की आराधना का यह पर्व पूरी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक सभी में आस्था और उत्साह का एक अनुपम संगम दिखाई देता है।
लोगों में इसी एकता के भाव को जागृत करने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बाल गंगाधर तिलक जी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सार्वजनिक गणेश उत्सव की शुरूआत की थी। यह उत्सव अब सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण बन गया है।