राजनांदगांव : नवनिर्वाचित पार्षद चंद्रकला देवांगन ने ली शपथ…

राजनांदगांव 01 जनवरी 2022। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने तुलसीपुर वार्ड नं. 17 की नव निर्वाचित पार्षद श्रीमती चंद्रकला देवांगन को आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पार्षद पद की शपथ दिलाई। पार्षद श्रीमती चंद्रकला देवांगन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

Advertisements

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पटिला, महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग के सदस्य किशन खण्डेलवाल, नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, पूर्व निगम अध्यक्ष रमेश डाकलिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कुतबुद्दीन सोलंकी, वरिष्ठ पार्षद कुलबीर सिंह छाबड़ा, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण, पार्षदगण, नामांकित पार्षदगण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।