
पार्षदो व निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों से मिल टीम भावना से काम करने कहा

कल से एक दिन के आड में दोनो समय होगा पेयजल आपूर्ति-मधुसूदन यादव
राजनांदगांव 17 मार्च। नव निर्वाचित महापौर श्री मधुसूदन यादव आज पूर्वान्ह में निगम कार्यालय पहुॅच कर पार्षदों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर कार्यभर ग्रहण किया। उसके पश्चात अधिकारियों व कर्मचारियों से सौजन्य भेंट किये। महापौर श्री यादव निगम कार्यालय पहुॅच अपने कक्ष मंे विघ्नहर्ता श्री गणेश की पूजा अर्चना कर काम की शुरूवात किये।
निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, उपायुक्त श्री मोबिन अली सहित अधिकारियो व कर्मचारियो ने उनका पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया। पूजा अर्चना तथा कार्यभार ग्रहण पश्चात पार्षदो व गणमान्य नागरिकों ने उन्हे पुष्पगुच्छ भेट कर बधाई दी।
इस अवसर पर महापौर श्री यादव ने कहा कि आप सभी के सहयोग से शहर विकास में कार्य करना है। उन्होंने नगर की जनता का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जनता ने जिस विश्वास से मुझे भारी मतो से इस कुर्सी पर बैठाया है उनके विश्वास मे खरा उतरकर जनहित में कार्य करना है।

उन्हांेने कहा कि वर्तमान में सबसे बडी चुनोती पानी की है। मोहारा शिवनाथ नदी मे जल स्तर कम होने से एक समय पेयजल सप्लाई की जा रही है, वर्तमान में मटिया मोती व मोगरा जलाशय से पानी लेने पर जल स्तर बढ़ा है, जिसे ध्यान में रखकर दोनो समय पानी सप्लाई की तैयारी की जा रही है। वर्तमान में कल से एक दिन के आड में दोनो समय पानी सप्लाई की जावेगी, मतलब कल दोनो टाईम पानी सप्लाई की जावेगी तथा परसो एक समय सुबह पानी दिया जायेगा। इस प्रकार शुरूवात कर आगे पानी की उपलब्धता के आधार पर दोनो समय पानी दिया जायेगा।
महापौर श्री यादव ने कहा कि दूसरी चुनौती कर्मचारियो को नियमित वेतन देने का है, जिसके लिये भी राजस्व वसूली बढ़ाकर एवं शासन की मदद से नियमित वेतन देने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. रमन ंिसह, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरूण साव, प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा व सांसद श्री संतोष पाण्डे के सहयोग एवं मार्गदर्शन से शहर का विकास किया जायेगा। उन्होने कहा कि वर्तमान संसाधन के साथ बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जायेगा, भविष्य में संसाधन बढ़ाकर बेहतर कार्य करने की कोशिश रहेगी। वर्तमान में कुछ चुनौतिया भी है, जिसे लेकर आप सबके सहयोग से शहर विकास में कार्य करना है।









































