
लाईनिंग कार्य के बाद 611 हेक्टेयर क्षेत्र में रकबा में हुई वृद्धि
17 गांवों के किसान हो रहे लाभान्वित
कृषकों में खुशी की लहर व्याप्त
राजनांदगांव 17 दिसम्बर 2021। नवागांव जलाशय योजना राजनांदगांव जिले के विकासखंड खैरागढ़ ब्लाक मुख्यालय में लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर स्थानीय नदी पर ग्राम नवागांव के समीप निर्मित है। जिसकी रूपांकित सिंचाई क्षमता 1582 हेक्टेयर है। योजना से रूपांकित सिंचाई क्षमता अनुरूप सिंचाई नहीं होने के कारण कृषकों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग अनुरूप योजना के मुख्य नहर शाखा नहरों के जीर्णोद्वार एवं लाईनिंग कार्य प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति राशि 24 करोड़ 28 लाख 29 हजार रूपए प्रदाय की गई। योजना से पूर्व कुल 9 ग्रामों में औसतन रकबा 1069 हेक्टेयर क्षेत्रों में सिंचाई होती थी। जिससे लगभग 872 कृषकों को ही सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो पा रही थी,

किन्तु नहर लाईनिंग कार्य होने के बाद इस योजना से 17 ग्रामों नवागांव, तेलीटोला, चिचका, आमदनी, सिंगारघाट, धौराभाठा, सांकरा, घुघरीटोला, जंगलपुर, खैरबना, बरबसपुर, मण्डलाटोला, ईटार, भोरमपुर सुतिया, बेन्द्रीडीह, सर्रागोंदी की पूर्ण रूपंाकित सिंचाई क्षमता अनुसार रकबा 1582 हेक्टेयर क्षेत्रों में 1826 कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, साथ ही लाईनिंग कार्य होने से लगभग 98 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई अंतिम छोर ग्राम-सर्रागोंदी तक की गई। जिसमें अतिरिक्त 115 कृषकों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिला। इस प्रकार नवागांव जलाशय के नहरों में लाईनिंग कार्य के बाद कुल 611 हेक्टेयर क्षेत्रों में सिंचाई रकबा में वृद्वि हुई है, जिससे 430 अतिरिक्त कृषकों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिल रहा है। इस वर्ष नवागांव जलाशय योजना से कुल 17 ग्रामों में 1680 हेक्टेयर रकबे में खरीफ सिंचाई कर कुल 1941 किसानों को लाभान्वित किया गया। जिससे उस क्षेत्र के कृषकों में खुशी की लहर व्याप्त है।