राजनांदगांव: नवागांव तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, टोवाल निर्माण भी, महापौर ने किया भूमिपूजन…

राजनांदगांव 27 अक्टूबर। शहर विकास की कड़ी में बजरंगपुर नवागांव वार्ड नं. 1 स्थित बीड़ी श्रमिक कालोनी मेें राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 22.50 लाख रूपये की लागत से गोटिया तालाब सौंदर्यीकरण तथा 10.00 लाख रूपये की लागत से टोवाल निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया।

Advertisements

कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा शहर में मूलभूत सुविधा रोड, नाली के अलावा तालाब सौदर्यीकरण, मुक्तिधाम उन्नयन, उद्यान निर्माण आदि कार्यो के लिये राशि उपलब्ध कराये थे, जिसके तहत आज नवागांव में लगभग 32.50 लाख रूपये की लागत से तालाब सौदर्यीकरण एवं टोवाल निर्माण कराया जा रहा है। सौदर्यीकरण के तहत तालाब मेें पचरीकरण, पाथवे व उलट का निर्माण,विद्युतीकरण एवं वृक्षारोपण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जायेगे।

कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी, राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य विनय झा, शिक्षा विभाग के प्रभारी सदस्य व वार्ड पार्षद राजा तिवारी, पार्षद अरविन्द वर्मा, शरद पटेल, ऋषि शास्त्री, संजय रजक, उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली, पूर्व पार्षद राजेश सेवता व अवधेश प्रजापति, पार्षद प्रतिनिधि सचिन टुरहाटे विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यर्क्रम के प्रारंभ में श्रीमती पार्वती साहू, कुमारी साहू, सुमित्रा सेन, चंदू गोड, गोकुल देवांगन, सूर्यकांत सेवता ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा तालाब सौदर्यीकरण व टोवाल निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी सहित वार्डवासी उपस्थित थे।