
कार्यशाला में वार्डवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पार्षदों को दी गयी जानकारी
राजनांदगांव 26 मार्च। आज नगर निगम राजनांदगांव के सभाकक्ष में नव निर्वाचित पार्षदों को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन राजनांदगांव द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओ की जानकारी देने उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्
थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न सहित निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र ंिसह पारस वर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री शैंकी बग्गा विशेष रूप से उपस्थित थे।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में नव निर्वाचित पार्षदों को अवगत कराया। उन्हांेने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से हम शहर में क्या करते है और क्या अपेक्षाए है तथा स्वास्थ्य संबंधी वार्डवासियों को लाभ देने शासन की क्या योजनाए संचालित है, ये बताने आज पार्षदों की कार्यशाला आयोजित की गयी है। हर आयु वर्ग के लोगो के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्डो में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विभिन्न बीमारियों के लिये शिविर लगाया जाता है, इसके अलावा स्वास्थ्य केन्द्रों मे शहरी मलीन बस्ती में रहने वाले गरीब मजदूर परिवार को स्वास्थ्य सेवाओं जैसे गर्भवती महिलाओ की जॉच, संस्थागत प्रसव, बच्चों के टीकाकरण, टी.बी., मलेरिया, गैर संचारी रोग, मौसमी बीमारिया एवं अन्य गंभीर बीमारियो का उपचार किया जााता है, इन्ही की जानकारी आप पार्षदों को देना है।

मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवरत्न ने कहा कि आप लोगो के सहयोग से ही हम महामारी एवं संक्रमक बीमारी से लोगों को बचा सकते है। आपके वार्ड के रहवासियों को यदि डेगु, मलेरिया, टाईफाईड के अलावा अन्य बीमारी होती है, तो उनका नजदीकी उप स्वास्थ्य केन्द्र मंे ईलाज करा सकते है, अन्य बीमारी के लिये आप स्वास्थ्य विभाग मे सम्पर्क कर सकते है। आयुष्मान कार्ड या अन्य शासकीय येाजनाओे का लाभ भी आपके द्वारा वार्डवासियो को मिल सकता है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में राजनांदगांव प्रदेश में प्रथम है, यह सब आप लोगोे के सहयोग से ही संभव है। 30 अपै्रल 2025 तक आयुष्मान कार्ड बनाना है, जिनका कार्ड नही बना है उनका कार्ड आप बनवा सकते है। शहर में 20 उप स्वास्थ्य केन्द्र संचालित है, जहॉ स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा स्वास्थ्य लाभ लोने आप सब अपने वार्डवासियो को प्रेरित करे।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जब स्वास्थ्य शिविर लगाये उसके पूर्व पार्षदों को सूचित करे, संबंधित वार्ड के मितानिनों की सूची दे, इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बनाने वार्ड के छुुटे हुये लोगो की सूची पार्षदो को उपलब्ध करावे, जिससे पार्षद आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ साथ अन्य योजनाओ व चिकित्सा सुविधा के लाभ के बारे मे पार्षदों को जानकारी दे सके।
अध्यक्ष श्री पारस वर्मा ने कहा कि आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन करना अच्छा कार्य है, सभी पार्षद यही चाहते है कि उन्हें शासन की स्वास्थ्य संबंधी योजना एंव उनके लाभ के बारे में जानकारी मिले। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओ का विस्तार हो और मरीजो को उचित ईजाल व सहयोग मिले। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री शैंकी बग्गा ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी बनती है कि जो हमे जानकारी दी गयी है, उसका लाभ अपने वार्डवासियों को दिलाये और वार्डो मंे लगने वाले हैल्थ कैम्प तथा संक्रामक व अन्य बीमारी के ईलाज व बचाव तथा हैल्थ कैम्प की भी जानकारी देवे।
कार्यशाला में पार्षदों ने भी अपने सुझाव एवं समस्याए रखी। कार्यशाला के उद्देश्य एवं शहर में संचालित स्वास्थ्य केन्द्र तथा विभिन्न बीमारी, ईलाज व बचाव के अलावा योजनाओ के बारे मे प्रोजेक्टर के माध्यम से शहरी सुपरवाईजर श्री कौशल शर्मा ने पार्षदों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला के प्रारंभ में मॉ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित किया गया, तत्पश्चात आयुक्त, अध्यक्ष, प्रभारी सदस्य सहित पार्षदों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यशाला में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण, पार्षदगण सहित सी.पी.एम. डॉ. पूजा मेश्राम, आयुष्मान कार्ड के जिला प्रभारी श्री एश्वर्य साहू के अलावा नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।