
राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगाव संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव (भा०पुoसे०) गौरव राय के मागर्देशन में पुलिस चौकी सुरगी प्रभारी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में चौकी सुरगी स्टाप द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग एवं नशा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल धामनसरा एवं भरेगाव के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुये “निजात अभियान” के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुये छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति के तहत नशीले पदार्थ जैसे ड्रग्स, गांजा, अफीम, शराब, सीरिज, नशीले टेबलेट आदि का उपयोग नहीं करने जागरूक किया गया।

व कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का नशीले पदार्थ की बिक्री करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने आग्रह किया गया। इसी दौरान छात्र-छात्राओं को मोबाईल फोन से सोशल माध्यम से होने वाले सायबर क्राईम. एटीएम फॉड, विधिक जानकारी, यातायात के नियमों के बारे में एवं महिला संबंधित अपराध जैसे घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, गुड टच बेड टच, पॉस्को एक्ट आदि की शिकायत “अभिव्यक्ति” एप के माध्यम से प्रेषित करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुये समझाया गया।

उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की एवं इस अभियान का हिस्सा बनने और नशामुक्ति हेतु इस सार्थक प्रयास पर सामूहिक रूप से संकल्प लिये। इसी तारतम्य में पुलिस चौकी सुरगी द्वारा क्षेत्र के ग्रामों में दीवालों में पेंट-फलैक्स के माध्यम से “निजात अभियान के अंतर्गत आम लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है एवं लोगों को “अभिव्यक्ति एप” की जानकारी दिया जा रहा है।









































