
राजनांदगांव। मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष जागरुकता अभियान के तहत जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, खेल अकादमियों सहित अन्य संस्थानों में नशा मुक्ति को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

इसी क्रम में चिखली पुलिस चौकी एवं महिला रक्षा टीम द्वारा मंगलवार को राजनांदगांव स्थित पूर्व माध्यमिक शाला बाबूटोला नवागांव स्कूल में विद्यालयी छात्र-छात्राओं को सामाजिक कुरीतियों और अपराधों के विरुद्ध सचेत रहने और जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया।

हेड कांस्टेबल समारू सारपा ने कहा कि नशा परिवार, समाज, और देश के लिए विनाशकारी है. सड़क सुरक्षा के नियमों की महत्ता बताते हुए कहा कि हर वर्ष सैकड़ों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं, जिसे केवल ट्रैफिक नियमों का पालन करके रोका जा सकता है।

इधर, दीनदयाल कॉलोनी स्थित राज राजेश्वरी स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में नशा मुक्ति के साथ सड़क सुरक्षा और साइबर अपराध से बचाव के उपाय भी चिखली चौकी पुलिस ने बच्चों को सिखाये।
हेड कांस्टेबल सुनील रामटेके और अरविन्द साहू ने विद्यार्थियों को नशा से दूर रहने की शपथ दिलायी, जबकि आरक्षक मनोज जैन ने नशा छोड़ने से होने वाले लाभों की जानकारी दी।









































