
राजनंादगांव 18 नवम्बर। नशा मुक्त भारत अभियान के 5वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 18 नवम्बर 2025 को समापन समारोह आयोजित करने तथा नशा मुक्त भारत अभियन की सफलता हेतु शपथ लेने शासन निर्देश के अनुक्रम में आज नगर निगम द्वारा टाउन हॉल में निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा एवं निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा की उपस्थिति मंे कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संदेश कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया तथा नशा मुक्ति के लिए शपथ ली गयी।
टाउन हॉल मेें आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री वर्मा ने नशा पान नही करने शपथ लेने के अलावा उसके दुष्परिणामो को प्रचारित कर नशा मुक्त भारत अभियान में जुडने कहा। साथ ही आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने अधिकारियो व कर्मचारियो को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई कि युवा किसी राष्ट्र की शक्ति होते है, जिनका समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है।

इसलिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है कि अधिक से अधिक युवा नशा मुक्त भारत अभियान से जुडे। देश के सामने मौजूद इस चुनौती को स्वीकार करते हुए आज हम सब नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक जुट होकर संकल्प लेते है कि केवल हमारा समाज, परिवार, मित्र बल्कि हम स्वयं भी नशा मुक्त रहेगे, क्योकि बदलाव की शुरूआत खुद से होती है। उपस्थित अधिकारियो व कर्मचारियो ने अपने देश को नशा मुक्त बनाने के लिए भरसक प्रयास करने का शपथ लिया।









































