
24 घंटे के अंदर नाबलिक बालिका को डोंगरगांव थाना द्वारा बरामद किया गया।
नाबालिक बालिका को भगाकर दुष्कर्म करने वाला नाबालिक रायपुर से गिरफ्तार।
विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।
Advertisements

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, दिनांक 24.12.25 को प्रार्थी थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव (छ0ग0) आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि, उसकी नाबालिक बच्ची को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसला कर भगा कर ले गया है।
बालिका एवं महिलाओ के सुरक्षा के प्रति संवेदनशील पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा, के द्वारा तत्काल टीम बनाकर नाबालिक को रेस्क्यु एवं वैधानिक कार्यवाही अविलंब करने का निर्देश दिया गया।
अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान मुकेश ठाकुर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा थाना डोंगरगांव की टीम गठीत कर गुमशुदा को 24 घंटे के भीतर दिनांक 25.12.2025 को दस्तयाब किया गया एवं पीड़िता द्वारा अपने साथ दुष्कर्म होना बताये जाने पर आरोपी का पतासाजी हेतु मुखबिर लगाकर तत्काल टीम रायपुर रवाना किया गया एवं घेराबंदी कर विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।
कार्यवाही में निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, थाना प्रभारी डोंगरगांव, उप निरीक्षक वीरेन्द्र मनहर,, जीतेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।









































