➡️ थाना अंबागढ़ चौकी पुलिस की एक और कार्यवाही
राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन में महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े ने महज 12 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखाया|
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.04.2022 को थाना अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग पुत्री से आरोपी गलत नियत रखते हुए प्रार्थी के मकान के छत में छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था, कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े ने प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध धारा 354, 354 (ख) भारतीय दंड संहिता, 8 पॉक्सो एक्ट कायम कर फरार आरोपी की पतासाजी के लिए टीम गठित कर अलग-अलग दिशाओं में रवाना किया गया।
दौरान पतासाजी के मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी के सकुनत पर दबिश देकर आरोपी लुलेश्वर साहू पिता कलीराम साहू उम्र 22 साल निवासी सोनसायटोला थाना अंबागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव को 26.04.2022 के 12:30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया|
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक बिसे लाल कंवर, शंकर बर्वे, आरक्षक 454 सुशील राऊत, आरक्षक 1674 विजय कुर्रे, महिला सहायक आरक्षक 31 अंजू शांडिल्य की विशेष भूमिका रही