राजनांदगांव : नारी शक्ति का सम्मान और योजनाओं का लाभ देने में अग्रणी है भूपेश सरकार – गिरीश देवांगन…

नारी शक्ति का सम्मान और योजनाओं का लाभ देने में अग्रणी है भूपेश सरकार – गिरीश देवांगन

Advertisements

राजनांदगांव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने आज छुईखदान में नारी शक्ति के प्रतीक माताओं बहनों की बैठक लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की महिला हितों के लिए संचालित योजनाओं के संबंध में चर्चा की और अपने संबोधन में कहा जब से छ ग में कांग्रेस सरकार आई है तब से महिलाओं को सशक्त बनाने की योजनाएं धरातल पर दिख रही हैं

गोधन न्याय योजना ,आंगनबाड़ी मितानिन, सहायिकाओं, मध्यान भोजन रसोईया के मानदेय में भी सरकार ने बढ़ोतरी कर उनके परिश्रम का वाजिब हक दिया है कोरोना वायरस संक्रमण काल में भूपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली सरकार की योजनाओं के कारण ही छ ग की माताएं बहने संगठित होकर मजबूत आय के स्रोत के लिए काम करती रही है राज्य सरकार महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर उन्हें उनकी समस्याओं से निजात दिलाने का बीड़ा उठाया हुआ है

कांग्रेस महिला सशक्तिकरण की प्रमुख पक्षधर पार्टी रही है इसी के चलते आज खैरागढ़ विधानसभा में हमारी छोटी बहन आप सब की बहू,भाभी यशोदा नीलांबर वर्मा को प्रत्याशी बनाया है और उसे जिताने की जवाबदारी आप सब नारी शक्तियों पर है कहते हैं ना नारी बढ़ेगी विकास बढ़ेगी इसी तर्ज पर हमें संकल्प होकर संकल्पित होकर कांग्रेस पक्ष में मतदान करना है और कराना है।