
नारी शक्ति का सम्मान और योजनाओं का लाभ देने में अग्रणी है भूपेश सरकार – गिरीश देवांगन
राजनांदगांव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने आज छुईखदान में नारी शक्ति के प्रतीक माताओं बहनों की बैठक लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की महिला हितों के लिए संचालित योजनाओं के संबंध में चर्चा की और अपने संबोधन में कहा जब से छ ग में कांग्रेस सरकार आई है तब से महिलाओं को सशक्त बनाने की योजनाएं धरातल पर दिख रही हैं
गोधन न्याय योजना ,आंगनबाड़ी मितानिन, सहायिकाओं, मध्यान भोजन रसोईया के मानदेय में भी सरकार ने बढ़ोतरी कर उनके परिश्रम का वाजिब हक दिया है कोरोना वायरस संक्रमण काल में भूपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली सरकार की योजनाओं के कारण ही छ ग की माताएं बहने संगठित होकर मजबूत आय के स्रोत के लिए काम करती रही है राज्य सरकार महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर उन्हें उनकी समस्याओं से निजात दिलाने का बीड़ा उठाया हुआ है
कांग्रेस महिला सशक्तिकरण की प्रमुख पक्षधर पार्टी रही है इसी के चलते आज खैरागढ़ विधानसभा में हमारी छोटी बहन आप सब की बहू,भाभी यशोदा नीलांबर वर्मा को प्रत्याशी बनाया है और उसे जिताने की जवाबदारी आप सब नारी शक्तियों पर है कहते हैं ना नारी बढ़ेगी विकास बढ़ेगी इसी तर्ज पर हमें संकल्प होकर संकल्पित होकर कांग्रेस पक्ष में मतदान करना है और कराना है।