राजनांदगांव : निगम अध्यक्ष पारस वर्मा ने अध्यक्ष कक्ष में पूजा अर्चना कर कार्यभार ग्रहण किया…

महापौर यादव एवं आयुक्त विश्वकर्मा ने दी बधाई

Advertisements

राजनांदगांव 24 मार्च। नगर निगम के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा ने आज पूर्वान्ह में निगम कार्यालय के अध्यक्ष कक्ष में पूजा अर्चना कर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के दौरान महापौर श्री मधुसूदन यादव एवं निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने पुष्पगुच्छ भेट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों व पार्षदो ने भी उन्हें माला पहनाकर बधाई दी।


कार्यभार ग्रहण के दौरान निगम अध्यक्ष श्री पारस वर्मा ने कहा कि महापौर श्री मधुसूदन यादव सहित संगठन के वरिष्ठजनों ने मुझे निगम अध्यक्ष के लिये नामित किया और पार्षद साथियो ने मुझे मतदान कर अध्यक्ष बनाया जिसके लिये मैं महापौर, संगठन और पार्षदो का सहृदय आभारी हूॅ। उन्होनंे कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरूण साव, प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा, सांसद श्री संतोष पाण्डे के मार्गदर्शन में महापौर श्री यादव के साथ मिलकर शहर विकास करेंगे तथा शासन की येाजनाओं को जन जन तक पहुचायेगे।

उन्होंने अपने वार्ड नं. 16 के वासियों का भी आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उन्होंने मुझे भारी मतो से विजयी बनाया। उन्होंने कहा कि मै उनके विश्वास मंे खरा उतरकर उनकी मंशानुरूप वार्ड में विकास कार्य करेंगे। इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण, पार्षदगण, वार्डवासी एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।