स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा
कल ग्रामीण वार्ड रेवाडीह में एवं आज ममता नगर रेल्वे पटरी के पास चला स्वच्छता अभियान
राजनांदगांव 23 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा पखवाडा में स्वच्छता लींग 2.0 कार्यक्रम अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता प्रसंग पर नगर निगम द्वारा जन सहभागिता से स्वच्छता पर विभिन्न गतिविधिया की जा रही है, इसी के तहत आज ममता नगर अंडर ब्रिज के पास रेल्वे लाईन के किनारे जन सहभागिता से स्वच्छता अभियान चलाया गया, अभियान में नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदीया ममता नगर अंडर ब्रिज के पास के नागरिकों के साथ मिलकर साफ सफाई किये, इसी प्रकार गत दिवस ग्रामीण वार्ड रेवाडीह में स्वच्छता अभियान चलाया गया था।
17 सितम्बर से आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी व स्वास्थ्य अमला नागरिकों, विद्यार्थियों एवं संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न गतिविधिया संचालित कर रहे है। जिनमें स्वच्छता रैली, मैराथन, वाल पेंन्टींग, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, व्यवसायिक स्थलों की सफाई के अलावा विद्यार्थियों में स्वच्छता का अलख जगाने क्वीज, रंगोली, चित्रकला,
निबंध प्रतियोगिता आयोजित किये गये और कल से सार्वजनिक स्थानों मंे जन सहभागिता से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कल ग्रामीण वार्ड रेवाडीह में ग्रामवासियों के साथ निगम के अधिकारी कर्मचारी व स्वच्छता दीदीयों ने गॉव मंे साफ सफाई कर कुडा करकट की सफाई किये, वही आज सुबह ममता नगर अंडर ब्रिज के पास रेल्वे लाईन के बाजू साफ सफाई कर मुक्कड से कचरा उठाया गया।
स्वच्छता अभियान में नोडल अधिकारी श्री यू.के.रामटेके ने जन मानस को स्वच्छत अपनाने, अपने घर के आस पास साफ सफाई रखने, कचरा अलग अलग रख निगम की गाडी मंे डालने, सप्ताह में 2 घंटे सफाई करने, झिल्ली पन्नी का उपयोग नही करने, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने शपथ दिलायी।
उन्होने कहा कि स्वच्छता पखवाडा का प्रमुख उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता से जोडना है, क्योकि बिना जन सहभागिता से साफ सफाई रखना संभव नहीं है। सभी की सहभागिता से हमारा शहर स्वच्छ एवं साफ होगा। स्वच्छता अभियान में निगम के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदीयों के अलावा नागरिकों की महती भूमिका रही।