राजनांदगांव : निगम के 5 कर्मचारी सेवानिवृत्त, दी गई भावपूर्वक बिदाई…

राजनंादगांव 31 मई। नगर निगम के सभागृह में आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बिदाई समारोह में राजस्व विभाग में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत श्री देवकुमार निर्वाणी, व श्री शिवराम यादव, जल विभाग में लाईनमेन के पद पर कार्यरत श्री भागीरथी साहू, स्वास्थ्य विभाग में सफाई कामगार के पद पर कार्यरत श्रीमती बुधियारिन बाई व श्रीमती राधाबाई बासफोड तथा लोककर्म विभाग में मजूदर के पद पर कार्यरत श्रीमती पुसई बाई व श्रीमती कन्नाबाई बंजारे को सेवानिवृत्त होने पर भावपूर्वक बिदाई दी गयी। कार्यक्रम में आयुक्त सहित कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माला पहनाकर, शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा अवकाश नगदी करण का चेक दिया गया।

Advertisements


बिदाई समारोह में आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आज हमारे निगम परिवार के 5 सदस्य अपना सेवाकाल पूर्ण कर शासन नियमो के तहत सेवानिवृत्त हो रहे है। हमारे जीवन का बहुमूल्य समय हम सेवा मे देते है, जिसके कारण पारिवारिक कार्य और दायित्वो से भी दूर होना पडता है, आप लोगो ने कुशलता व ईमानदारी से अपने कार्यो को निभाया है। उन्होंने कहा कि आज के समय में सबको संतुष्ट करना कठिन है, फिर भी जनता से सीधे जुडे विभाग मे आपने बेदाग काम किया, जो अनुकरणीय है। अब आप अपना शेष सुखमय जीवन पारिवार के साथ व्यतीत करे और अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वाहन करे, इसके लिए मैं आप लोगो को शुभकामनाए देता हूॅ। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियो के परिवार के सदस्यो का भी बडी संख्या में उपस्थिति पर आभार व्यक्त किया।


कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके ने कहा कि अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर 5 कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे है। लंबे समय तक लोककर्म, स्वास्थ्य एवं राजस्व जैसे निगम के महत्वपूर्ण विभाग में काम कर इन्होंने अपने कार्यो का कुशलता से निर्वाहन किया, यह हम सबके लिए अनुकरणीय है। उन्हांेने सेवानिवृत्त कर्मचारी सहित उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। बिदाई समारोह का संचालन प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री नारायण यादव ने किया। इस अवसर पर सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, सहायक लेखाधिकारी श्री राकेश नंदे सहित अधिाकरी कर्मचारी उपस्थित थे।