राजनांदगांव : निजात अभियान के तहत मादक पदार्थ गांजा विक्रय करते एक आरोपी गिरफ्तार…

राजनांदगांव – अभियान निजात के तहत गांजा मादक पदार्थ विक्रय करते एक आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जप्त गांजा की मात्रा 1.314 कि.ग्राम, कीमती 9000/रू (नौ हजार रू) बतायी जा रही है। आरोपी का नाम अब्दुल हई अंशारी पिता अब्दुल हफीज उम्र 60 साल साकिन खूटापारा डोंगरगढ़ निवासी है।

Advertisements

जिले के पुलिस कप्तान संतोष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढई एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ कृष्णा पटेल के दिशा निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ के विक्रय पर रोक लगाने हेतु चलाये जा रहे मुहिम के तहत, थाना प्रभारी निरीक्षक शिवचंन्द्रा को आज दिनांक 11/03/2022 को मुखबीर से सूचना मिली की खूटापारा निवासीअब्दूल हई अंशारी अपने घर में गांजा बिक्रय करने हेतु छीपाकर रखा है। सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ गवाहन के घर पहुंचकर आरोपी को पकडा गया।

विधिवत घर की तलाशी लेने पर लकडी के दीवान पलंग के नीचे दो प्लास्टिक की झिल्लीयो में गांजा जैसा नशीला पदार्थ, हल्का हरा कलिया बीज युक्त मिला जिसे समक्ष गवाह के जप्त किया गया एंव जप्त गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर बिकी हेतु घर में छुपाकर रखना बताये है। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से अपराध क्रमांक 170/2022 धारा 20(क) एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

इस कार्यवाही में निरीक्षक बी.आर.बिसन, प्र0आर0 348 ऐशू बनवाली, प्र.आर. 501 अजीत टोप्पो, आर0 70 प्रमोद करियारे, आर.1420 परस ध्रुव, आर.1430 भूपेन्द्र कंवर, आर.1184 खुब ठाकुर, आर. 171 गजेन्द्र भारद्वाज, आर. 985 चन्द्रप्रताप की भूमिका सराहनीय रहा।