राजनांदगांव पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जलाये जा रहे निजात कार्यक्रम के तहत निजात साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रथम दिवस मेहदी लगाओ मटका फोड प्रतियोगिता आयोजित कर लोगो को जागरुक किया गया और लोगो को नशे से दूर रहने की आपील की गई ।
इसी तरह नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया साथ हि गांजा, नाइट्रो ट्रेन, सीलोशन आदि नशीले पदार्थों से छुटकारा पाने के लिए निजात अभियान से जुड़कर खुद को नशा मुक्त करने एवं समाज को नशा मुक्त करने हेतु समझाइश दी गई। राजनांदगांव डी एस पी नेहा वर्मा ने बताया कि इन दिनो राजनांदगांव पुलिस द्वारा ड्रग्स, नारकोटिक्स व अवैध नशे के खिलाफ ‘‘निजात’’ अभियान चलाया चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 14 मई से 20 मई तक
रक्षित केंद्र और समस्त थाना पुलिस चौकी में सभी आयु वर्गों के प्रतिभागियों के लिए चित्रकला, रंगोली, खेलकुद, प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ‘‘निजात साप्ताहिक कार्यक्रम’’ के प्रथम दिवस पुलिस मुख्यालय व्दारा जारी ‘अभिव्यक्ति’ ऐप के बारे में उपस्थित सभी महिलाओं व बालिकाओं को जानकारी दिया गया एवं ‘‘अभिव्यक्ति’’ ऐप को डॉउन लोड भी कराया गया। साथ ही महिला सुरक्षा, महिला अधिकार, घरेलु हिंसा, लैंगिक अपराध, साईबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान युवाओ ने बढचढ कर हिस्सा लिया और मटका फोड प्रतियोगिता मे अपने हुनर दिखाये वही मेहदी लगाओ प्रतियोगिता मे हथेलियो मे निजात उकेर कर नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया ।