राजनांदगांव 07 जून 2023। कार्यालय जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी राजनांदगांव के क्लोदिंग एवं इक्विपमेंट की निष्प्रयोज्य एवं अन्य सामग्री की नीलामी मंगलवार 13 जून 2023 को प्रात: 11 बजे कार्यालय जिला सेनानी नगर सेना राजनांदगांव में किया जाएगा। इच्छुक खरीददार नीलामी तिथि के एक दिन पूर्व कार्यालयीन समय में आकर नीलामी की जाने वाली सामग्री का अवलोकन कर सकते हंै।
Advertisements
निष्प्रयोज्य घोषित सामग्री में नगर सेना के जवानों की बूट एंकल, जंगल बूट, डर्बी शू, फूलपेंट, कमीज, फूलपेंट नीला, कैप, मोजा, कंबल, दरी, पीटी शू, मच्छरदानी, बरसाती मय टोपी, अंगोला शर्ट लेनयार्ड एवं अन्य अनुपयोगी सामग्री शामिल है। सम्पूर्ण सामग्री एक साथ नीलाम किया जाएगा।