राजनांदगांव: नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में ग्राम सिंगपुर में हुआ जल चौपाल, जल जागरूकता पर हुई चर्चा…


राजनांदगांव। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में ब्लॉक राजनांदगांव ग्राम सिंगपुर में जल जागरूकता विषय पर चर्चा किया गया । जल संरक्षण का अर्थ पानी बर्बादी तथा प्रदूषण को रोकने से जल संरक्षण एक अनिवार्य आवश्यकता है क्योंकि वर्षा जल हर समय उपलब्ध नहीं रहता है अतः पानी की कमी को पूरा करने के लिए पानी का संरक्षण आवश्यक है।

Advertisements

जल संरक्षण के उपाय विषय पर चर्चा घर में इस्तेमाल किए हुए पानी का फिर से अथवा बगीचे में फिर से इस्तेमाल और रीसाइक्लिंग करके जल का सदुपयोग कैसे करना है इस दिशा में जन जागरूकता वर्षा जल का संरक्षण करके हम पानी को बचा सकते हैं।भूमिगत जल संरक्षण के लिए भूमिगत जल का कृत्रिम रूप से पुनर्भरण किया जा सकता है।


जल ग्रहण क्षेत्रों का संरक्षण करके जल के साथ-साथ अमृता का भी संरक्षण किया जा सकता है। फसल उगाने के तरीके का प्रबंधन कर के जैसे कि कम जल क्षेत्रों में ऐसे पौधों का चयन करके जिन की पैदावार के लिए कम पानी की जरूरत हो नदियों को पक्का करके नहरों नालियों से वह आने वाले अतिरिक्त जल को बचाया जा सकता है ।


इस तरह जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम अनेकों बिंदुओं पर चर्चा करके जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
जिस में उपस्थित सरपंच श्रीमती अनुसूया वर्मा डोंगरगांव ब्लॉक से एनवाईवी धनंजय साहू,ज्योति वर्मा एवं गीताबाई विहान समूह, एवं युवा, युवतियों के सहयोग से यह कार्यक्रम को सफल बनाया गया।