राजनांदगांव : नौकरी लगाने, नीट पेपर एवं बोर्ड़ परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर फर्जी कॉल आ रहें हैं, ऐसे कॉल से रहें सावधान…

राजनांदगांव पुलिस की एडवायजरी- नौकरी लगाने, नीट पेपर एवं बोर्ड़ परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर फर्जी कॉल आ रहें हैं, ऐसे कॉल से रहें सावधान

Advertisements

बेहतर परीक्षा परिणाम का झांसा देकर बच्चों व पालकों को ठगने के फिराक में साइबर ठगी करने वाला गिरोह द्वारा फर्जी कॉल से परीक्षा में अच्छे नंबर व पास कराने का प्रलोभन देकर ठगों द्वारा ऑनलाइन रूपयों की मांग की जा रही है, साथ ही संपर्क करने में जुटा हुआ है। फर्जी कॉल्स की सूचना पुलिस को दें, किसी भी तरह का लिंक और फोन आने पर उसे जानकारी शेयर न करें।

किसी भी परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण कराने एवं नंबर बढ़ाने के संबंध में कोई भी कॉल या लिंक मिलने पर जबाव न दे। बैंकिंग जानकारी ओटीपी, यूपीआई डिटेल्स साझा न करें। इस तरह के फॅर्जी कॉल की सूचना तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराये या अपने निकटतम पुलिस थाने में जाकर सूचना देवें। राजनांदगांव पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 07744-286622, 94791-92199