
राजनांदगांव। त्रिस्तरी पंचायत चुनाव के लिए आज सोमवार को वोटिंग प्रारंभ हो गया है ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसमें जिले के चार जिला पंचायत सदस्य 25 जनपद सदस्य और 110 सरपंच सहित पंचों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है जो दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा।
पहले चरण में राजनंदगांव जनपद क्षेत्र के पंचायत में चुनाव हो रहे हैं यहां मतदान केंद्र की संख्या 312 है जहां 158082 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं इनमें 79243 पुरुष, 78797 महिला और दो अन्य मतदाता शामिल है मतदान खत्म होने के बाद मतदान केंद्र में ही वोटो की गिनती शुरू की जाएगी विवादित या संवेदनशील बूथ की गिनती 18 फरवरी को ब्लॉक मुख्यालय में होगी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक वोटर चार पद के लिए वोट करेंगे इसके लिए चार अलग-अलग तरह का बैलेट पेपर तैयार किया गया है जिसमें जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद के लिए वोट डाले जा रहे हैं सभी के लिए अलग-अलग मतपेटी बनाई गई है जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत पीला सरपंच का नीला और पंच का बैलेट पेपर सफेद रंग का है। मतदान अधिकारियों को इसका प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरण में हो रहा हैं दूसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को होगा दूसरे चरण में राजनंदगांव जिले की छुरिया जनपद क्षेत्र में चुनाव होंगे इसी तरह तीसरे चरण में डोंगरगांव और डोंगरगढ़ जनपद क्षेत्र में 23 फरवरी को मतदान निर्धारित किया गया है तीनों चरणों को मिलाकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिले में 13 जिला पंचायत सदस्य 95 जनपद पंचायत सदस्य 404 सरपंच के लिए वोटिंग होनी है।

