
राजनांदगांव।पंडित शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी राजनांदगांव में मनाया गया वार्षिक उत्सव सृजन 2025 । यह कार्यक्रम डॉ. विनम्रता जैन अधिष्ठाता के सफल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संजय शर्मा अधिष्ठाता छात्र कल्याण इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. आलोक तिवारी अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय साजा बेमेतरा, डॉ. अविनाश गुप्ता,

अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय छुई खदान डॉ. गुंजन झा, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र सुरगी, राजनांदगांव एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आर. एन. गांगुली,कृषि महाविद्यालय उपस्थित हुए । कार्यक्रम का उद्घाटन छात्र-छात्राओं के सुंदर सरस्वती वंदना एवं कुलगीत की गायन करके शुरुआत हुआ । कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विभिन्न प्रकाशन जिसे महाविद्यालय मैगजीन “कृषि सोपान” एवं कीट विज्ञान से संबंधित विभिन्न बुलेटिन का विमोचन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया ।
छात्र-छात्राओं ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं विभिन्न छत्तीसगढ़ी एवं बॉलीवुड गानों पर शानदार प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया । कार्यक्रम की आयोजन सचिव एवं सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. डिकेश्वर निषाद ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन उद्घाटन सत्र के दौरान एनएसएस अधिकारी डॉ. शिवाजी लिमजे के द्वारा किया गया तथा सभी अतिथियों के साथ छात्र संघ अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारी समिति को मंच साझा करने का अवसर प्राप्त हुआ ।
महाविद्यालय के कीर्तिमान स्थापित किये छात्र-छात्राओं को उनके विभिन्न गतिविधियों एवं अकादमी में उपलब्धियों के लिए प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया साथ ही भूतपूर्व छात्रों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । विशिष्ट अतिथियों ने सभी को कार्यक्रम की शुभकामनाएं संदेश एवं बधाइयां प्रेषित कर अपना उद्बोधन छात्र-छात्राओं के बीच साझा की साथ ही मुख्य अतिथि डॉ. संजय शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने छात्र जीवन के अपने बचपन की यादों को छात्र छात्राओं के बीच साझा कर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया ।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं पूर्व अधिष्ठाता डॉ. जयालक्ष्मी गांगुली, डॉ एल के रामटेके, डॉ. नितिन कुमार तुर्रे, डॉ. मनोज चंद्राकर, डॉ. अभय बिसेन, डॉ. द्विवेदी प्रसाद, डॉ. संतोष कुमार साहू डॉ. महेंद्र कुमार देशमुख, डॉ. पूजा साहू एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे ।









































