राजनांदगांव : पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाला पति फरार ,जुर्म दर्ज…

राजनांदगांव खैरागढ़ दहेज के लिए क्रूरता पूर्वक मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना देने वाले पति के विरुद्ध क्षेत्र पुलिस ने अपराध दर्ज किया है ।
जानकारी के अनुसार पीड़िता पार्वती पति देव कुमार चेलक का विवाह 1999 में हुआ था । शादी के बाद पति पत्नी के बीच स्थितियां सामान्य थी। लेकिन समय के साथ पति के द्वारा पत्नी पर अत्याचार बढ़ता गया पति की क्रूरता के बीच मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना सहने वाली पीड़ित पत्नी ने कानून की शरण ली ।

Advertisements

जिसके बाद महिला प्रकोष्ठ में पीड़िता का पक्ष सुन उसके पति को समझाइश दी गई। लेकिन देव कुमार चेलक की प्रताड़ना जारी रही जिसके बाद अंततः छुईखदान पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 498 ए के तहत अपराधी देव कुमार चेलक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है बहरहाल आरोपी फरार है जिसके कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।