राजनांदगांव- शराब पीकर घर आकर मारपीट करने वाले पति की हत्या करने वाली पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना मोहला के अपराध क्रमांक 77/21 धारा 302 भादवि के प्रार्थी छगन लाल बढ़ई पिता स्व. भानुप्रताप बढ़ाई उम्र 45 साल साकिन घावडेटोला थाना मौहला जिला राजनांदगांव रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02/08/21 के 16.00 बजे मृतक सहदेव भुआर्य पिता मेहत्तर उम्र 52 साल निवासी बांधपारा धावटोला गांव के उलटा नाला पर पड़ा हुआ है।
सहदेव भुआर्य शव के उपर घर का सामान जिसमें सब्जी, टमाटर, कपड़ा तथा अपने दैनिक सामान के साथ पड़ा है। मृतक के बांए सिर में चोट के निशान लगा हुआ है शव पंचनामा कर संदेही के आधार पर मृतक की पत्नी अमरीका बाई भुआर्य से कढ़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने समय बताई कि मृतक जिसका पति है वह हमेशा शराब पीकर घर आकर मारपीट करता था।
जिससे आरोपिया काफी परेशान होकर दिनांक 31/07/21 को रात्रि करीबन 09-10 बजे मृतक घर के परछी में खाट पर सोया हुआ था कि इसी समय आरोपियों द्वारा अपने पति के बांए तरफ सिर में लकड़ी के पटनी से मृतक के बाए सिर में चार-पांच बार मारी जिससे मृतक के सिर से खून निकलने लगा, थोड़ी देर बाद मृतक को हिलाई-डुलाई मृतक कुछ हलचल नहीं किया तब मरा हुआ समझकर अकेले मृतक के दोनो पैरो को रस्सी से बांधकर रात्रि करीबन 11-12 बजे घर से घसिटते हुए निकालकर गांव के उलटा नाला बांधपारा घावडेटोला पुल के नीचे फेंक दी, शव के साथ घरेलू सामान को भी वही पर फेंक दी और मृतक के शरीर को कम्बल से ढ़क दी।
आरोपियों के मेमोरण्डम के कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त एक नग लकड़ी का पटनी जिसकी लम्बाई लगभग 03 फीट लकड़ी की पटनी को जप्त किया गया है। मृतक की मृत्यु की गधी को सुलझाने में तथा आरोपियां अमरीका पति सहदेव भुआर्य उम्र 50 साल निवासी बांधणारा घावटोला थाना मोहला जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा, उनि रविशंकर डहरिया, सउनि जगमोहन कुजाम, सउनि शंकर बढ़े, प्र. आर. 653 ऋषभ ठाकुर, प्र. आर. 135 तमेश्वर ठाकुर, आर. गिरीश कोमा, डामेश्वर ठाकुर, नंद कुमार यादव, म. आर. रोशनी भुआर्य, सुनीता ठाकुर, म.सहा. आर. ममता जायसवाल एवं थाना मोहला समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।