राजनांदगांव: पदगुड़ा पंचायत की कमान जानकी बाई कौशल दूसरी बार संभालेंगी…


राजनांदगांव। ग्राम पंचायत पदगुड़ा विकासखंड छुरिया से सरपंच पद के उम्मीदवार श्रीमती जानकी बाई कौशल लगातार दूसरी बार 15 मतों से नवनिर्वाचित हुई।यहां पर अन्य चार उम्मीदवार मैदान में थे.कड़ी टक्कर के बीच यहां विजय श्री हासिल की है, जीत के बाद ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी।

Advertisements


समस्त ग्रामवासी आमजन बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद उन्हें मिला जिससे वहां जीत हासिल की,जानकी बाई कौशल ने अपने जीत का श्रेय आम जनता, समस्त ग्रामवासी एवं पदगुड़ा का जीत बताया और अपना आभार धन्यवाद समस्त मतदाता गण एवं ग्राम ग्रामवासी पदगुड़ा से दी।