
जिला पंचायत सदस्य जागृति चुन्नी यदु को किया सम्मानित *
राजनांदगांव।डोंगरगाव विधानसभा अंतर्गत परिक्षेत्र साहू संघ कोकपुर के द्वारा होली मिलन एवं पंचायत प्रतिनिधियों के अभीनंदन समारोह ग्राम कोकपुर में सम्मिलित हुई क्षेत्र की लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागृति चुन्नी यदु।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती किरण रविंद्र वैष्णव जी अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगाव प्रमुख अतिथि श्रीमती जागृति चुन्नी यदु जी सदस्य जिला पंचायत राजनांदगाव,अध्यक्षता श्रीमती विभा साहू जी सदस्य जिला पंचायत राजनांदगाव, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रंजीता पड़ोती जी अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव, श्रीमती अनिता पंचारी जी सदस्य जनपद पंचायत डोंगरगांव,श्रीमती मीना साहू जी उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ डोंगरगांव,ग्राम सरपंच श्रीमती अन्नपूर्णा सिन्हा जी सहित समस्त साहू संघ के पदाधिकारी गण ग्राम के वरिष्ठ जन सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें।