राजनांदगांव. सोमनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पार्रीखुर्द में ग्रामवासियों के सहयोग से ३१ दिसंबर से ७ जनवरी २०२२ तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा प्रतिदिन दोपहर १ से शाम ५ बजे तक होगी। प्रमुख कथाकार अंतर्राष्ट्रीय संत साध्वी वर्षा नागर उज्जैन (नलखेड़ा) होंगी। गांव के सरपंच बुद्धेश्वर साहू ने बताया कि भागवत कथा प्रारंभ होने से पहले गांव में छत्तीसगढ़ की परंपराओं को जागृत करते झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।