राजनांदगांव : पार्षद ऋषि शास्त्री द्वारा बी एड, बीएससी, पीजीडीसीए, एमएससी के 300 परीक्षार्थियों के लिए रहने खाने की निशुल्क व्यवस्था…

राजनांदगांव – बीएड, बीसीए, पीजीडीसीए और एमएससी की परीक्षाएं 7 जून से शुरू होने वाली हैं। अलग-अलग तिथियों में यह परीक्षाएं होने वाली है। राजनांदगांव जिले के साथ साथ यहां दूसरे जिले के परीक्षार्थी भी परीक्षा देने आयेंगे। बाहर से आने वाले परीक्षार्थीयों के सामने रहने खाने की समस्या बनी रहती है। इन परीक्षार्थियों के समस्याओं को देखते हुए वार्ड क्रमांक 42 राजीव नगर के पार्षद ऋषि शास्त्री और उनकी टीम ने लगभग 300 परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क में आवास और भोजन की भी व्यवस्था की है।

Advertisements

परीक्षार्थियों की परेशानी को देखते हुए ही पार्षद ऋषि ने आवास व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है। जिले में परीक्षा देने के लिए लगभग 1500 से अधिक परीक्षार्थी आने वाले हैं। पार्षद ऋषि शास्त्री ने बताया कि छात्रों के साथ साथ छात्राओं के लिए भी अलग से आवास की व्यवस्था की गई है। उन्ही के वार्ड में स्थित एक मकान में 20 छात्राओं के ठहरने की व्यवस्था कर ली गई है। इन्हें भी निःशुल्क भोजन मिलेगा। इसके साथ ही परीक्षार्थियों को सहमति पत्र भरवाने के साथ ही स्पष्ट समझाइश दीया जायेगा कि किसी प्रकार की घटना होने पर वे स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।

पहले पंजीयन कराना अनिवार्य होगा

इन भवनों में गद्दा, बिजली, पंखा की व्यवस्था कर रहे हैं और सभी कार्य पूर्णता की ओर है। आवास और भोजन की व्यवस्था किया गया है परंतु परीक्षार्थी चाहेंगे तो अपने स्तर पर भी भोजन का प्रबंध कर सकते हैं। बताया कि निःशुल्क आवास की सुविधा का लाभ लेने वाले परीक्षार्थियों से उनकी सहमति को लेकर आवेदन लिया जा रहा है। कई परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन भी हो गया है। परीक्षार्थी को किसी भी तरह की जानकारी हेतु पार्षद ऋषि शास्त्री से सीधा संपर्क कर सकते है जिनका नंबर इस प्रकार है 9131210051 ।