80 प्रतिशत दिव्यांग संस्कारधानी से अपने घर को हुआ सकुशल रवाना
पार्षद शास्त्री व निगम कमिश्नर के सहयोग से दिव्यांग राहगीर को उपलब्ध कराया गया साधन संसाधन
राजनाँदगाँव:- दिव्यांग अक्षय कुमार जामुलकर पता मुड़पार (चौकी ) जो कि अपने चाचा के घर रायपुर गया हुआ था जैसे तैसे वह राजनाँदगाँव पहुचा। जिसका मूल निवास चौकी चिलहाटी क्षेत्र के मुड़पार का है।अक्षय 80% दिव्यांग है। वह चल नहीं पाता, सड़क पर घसीटा हुआ वह बसंतपुर रोड (महामाया चौक) में दिखाई पड़ा जिसकी सूचना पार्षद ऋषि शास्त्री को मिली कि एक युवा जमीन में घसीटा हुआ चौकी चिलहटी के लिए रवाना हो रहा है ।
जानकारी मिलने पर पार्षद ऋषि शास्त्री तत्काल पहुंच उनकी आपबीती जानी,युवक को मनचाहा भोजन व्यवस्था करवाया।साथ ही दिव्यांग युवा के घर जाने की व्यवस्था के लिए नगर निगम से सहयोग मांगा जिसके पश्चात नगर निगम कमिश्नर ने तत्काल वाहन भेजा,वाहन की मदद से ही अक्षय को उसके घर 70 किलोमीटर दुरंचल क्षेत्र के लिए रवाना किया गया।