राजनांदगांव: पिछले 07 दिन में जिले में आपराधिक तत्वों के विरूद्ध की गई ताबड़तोड़ लघुअधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही…

112 प्रकरणों में 287 व्यक्तियों के विरूद्ध गई कार्यवही

Advertisements

राजनांदगांव- अपराधों पर लगाम लगाने के लिए आपराधिक तत्वों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में अभियान चलाकर जिले में पिछले 07 दिवस के अंतर्गत संदिग्ध गुंडा, बदमाशो, चाकूबाजों, आपराधिक तत्वों व अन्य अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए धारा 151, 107/116(3) अंतर्गत 112 प्रकरणों में 287 व्यक्तियों के विरूद्ध लघुअधिनियम/प्रतिबंधात्मक धाराओ में की गई कार्यवही से आसामाजिक तत्वों में डर का माहौल बना है। इसी प्रकार आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।