राजनांदगांव : पिता को पत्थर से मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल…

राजनांदगांव – शराब पीने के लिए अपने पिताजी से पैसे मांगने पर पिता द्वारा मना करने से उसके सिर पर पत्थर से वार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

Advertisements

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराब पीने के नाम पर पैसे की मांग किया जो पिता द्वारा काम-धाम करने की सलाह देने जिससे आक्रोशित बेटा पत्थर से अपने पिता के सिर पर वार किया। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा एवं अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा की मार्गदर्शन पर पुलिस चौकी जालबांधा स्टाफ के संयुक्त टीम के साथ दिनांक 1 /03/ 2022 को ग्राम शेरगढ़ के उत्तम वर्मा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की प्रार्थी का लड़का शराब पीने के नाम पर पैसा मांगने जिसे पिता द्वारा काम धाम करने व अच्छा कार्य करने कहने पर पिता को आक्रोशित होकर घर में रखे पत्थर से सिर में मारने से गंभीर चोट आया था।

रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था घटना दिनांक से आरोपी फरार था जिसे आज दिनांक 4/3 /2022 को घेराबंदी कर आरोपी परमेश्वर उर्फ पिंटू वर्मा पिता उत्तम वर्मा उम्र 23 साल निवासी शेरगढ़ चौकी जालबांधा को पकड़ा जिसे घटना दिनांक के संबंध पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने जिनको धारा 294, 324, 506, 327 भा द वि के तहत जुडिशल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है । उपरोक्त कार्यवाही में , उप निरीक्षक पवन पटवा प्रधान आरक्षक आशुतोष सिंह प्रधान आरक्षक रामदयाल सेन आरक्षक नील कमल साहू की सराहनीय भूमिका रही।