
राजनांदगांव। मोहला मानपुर अं.चौकी जिले के मोहला विकासखंड के पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला आलकन्हार में आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप का समापन 24 मई 2025 को हर्षोल्लास के साथ हुआ। यह समर कैंप दिनांक 15 मई से 24 मई 2025 तक आयोजित हुआ जिसमें बच्चों ने शिक्षा के साथ विभिन्न कला, कौशल और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया।
Advertisements

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में SMC अध्यक्ष सुकल दास मार्गे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता भंवर सिंह साहू प्रधानपाठक ने की। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रभु राम नायक,विनोद सुधाकर, खेमचंद कोमा , शिक्षक छबिलाल कोरेटी, यशवंत माहले शिक्षिका सुश्री योगेश्वरी भुआर्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।









































