राजनांदगांव शहर- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम जी का जन्मदिन राजनांदगांव जिला युवा कांग्रेस के द्वारा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पुर्णचंद्र कोको पाढ़ी के आदेशानुसार, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष मनीष निर्मल एवं जिला प्रभरी गुलजेब अहमद के निर्देशानुसार, महापौर हेमा देशमुख के सहयोग से युवा नेता मानव देशमुख और युवा कांग्रेस जिला सह सचिव सोम्य शर्मा के नेतृत्व में सरकारी मेडिकल अस्पताल में फल वितरण कर मनाया गया,।
नया जिला अस्पताल पेंड्री में कैजुअल्टी वार्ड, महिला वार्ड और बच्चों के वार्ड में मरीजों को 35 दर्जन केला, 12 किलो सेब एवं बिस्किट वितरण किया गया, मरीजों ने खुश होकर मोहन मरकाम जी को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद भी दियाा।
इस अवसर पर मानव के साथ जिला युवा कांग्रेस से संयुक्त महासचिव सत्यम सिंह, सोम्य शर्मा, जिला सह संयोजक प्रतीक अग्रवाल, जिला सचिव मनोज सोनी, अंसार खान, वसीम खान, एनसयूआई जिला सचिव दिव्यांश चौडरिया विधानसभा सचिव पीयूष सिंह, गौरव चौरसिया, अंकित शर्मा, प्रितेश परख, पुश्कर साहू, विनय,मोनू, रवि आदि युवा कांग्रेसी उपस्थित थे