
राजनांदगांव। सरकार द्वारा जारी 2022- 23 के बजट में सिर्फ पुरानी पेंशन व्यवस्था को छोड़कर कोई नई बात नहीं है। सरकार ने किसान, मजदूर, व्यापारियों, उद्यमियों सभी को धोखा दिया है। रोजगार के नाम पर बेरोजगारो के साथ छल किया है। आज प्रस्तुत बजट में कोई विशेष बात है तो सिर्फ पुरानी पेंशन योजना लागू करना है इसके अलावा पूरे बजट में छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने का ही निर्णय सामने आया है।

इस बजट में छत्तीसगढ़ के नागरिकों का भविष्य बर्बाद होने की पूरी संभावना है। आगे भविष्य में सभी योजनाएं बंद हो जाएगी और यह सरकार ऋण पर ही टीके रहेगी। यह सरकार हमारी आने वाली पीढ़ियों को कर्ज में डालने के अलावा कुछ नहीं कर रही है। भूपेश सरकार से यह उम्मीद थी कि प्रदेश में शराबबंदी, अवैध शराब बिक्री, नशाखोरी अवैध खनन, गुंडागर्दी आदि के खिलाफ कोई कारगर योजना तथा प्रावधान बजट में रखेगी जोकि संभव नहीं दिख रहा है इसका मतलब साफ है कि राज्य सरकार अवैध शराब, अवैध खनन, गुंडागर्दी को संरक्षण दे रही है।
सभी सामाजिक आर्थिक धार्मिक बुराइयों का संरक्षण इस सरकार के लोग कर रहे हैं. इससे यह सिद्ध होता है कि यह सरकार समाज व जनविरोधी है। जिसके चलते प्रदेश में कोई शांति जैसा वातावरण नहीं हो सकता। यह सरकार अवैध कारोबारियों के संरक्षण में संलिप्त है। और इसी आधार पर राज करना चाहते हैं। आज प्रस्तुत बजट अवैध कारोबारियों को संरक्षण देना तथा छत्तीसगढ़ के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है।