राजनांदगांव : पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण द्वारा पुलिस लाईन राजनांदगांव में फिजियोथेरेपी सेन्टर का किया गया शुभारंभ…

राजनांदगांव- पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में 21 से 31 अक्टूबर तक आयोजित कार्यक्रम के तहत दिनांक 26.10.2021 को छठवें दिन पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण द्वारा स्थानीय पुलिस लाइन के कक्ष में पुलिस कल्याण फिजियोथेरेपी केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर डी.श्रवण द्वारा कहा गया की पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग विवेकानंद सिन्हा के मार्ग दर्शन पर पुलिस कल्याण फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ हुआ है जो पुलिस परिवार के लिए वरदान साबित होगा।

उन्होंने कहा इस सेंटर में फिजियो थेरेपी सेंट्रल में सर्वाइकल एवं मांसपेशियों की तकलीफ और लकवा, साइटिका, फैक्चर होने के बाद फिजियोथैरेपी कराने से लाभ होता है । यहां पर फिजियोथेरेपी के सारे इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध रहेंगे। वहीं शहर के फिजियोथैरेपिस्ट एवं स्पेशलिस्ट डॉक्टर हर्ष मोतीरमानी अपनी सेवाएं देंगे।

इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया, इस दौरान गणमान्य नागरिक गण एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी व पुलिस परिवार के लोग उपस्थित थे।