राजनांदगांव: पुलिस एक्शन मोड पर, अब शराब कोचियों की खैर नहीं, चिखली पुलिस ने हफ्ते भर में की 13 मामलों में कार्रवाई…

राजनांदगांव। इन दिनों शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस एक्शन मोड पर आ चुकी है। खास तौर पर निगरानी बदमाशों और शराब कोचियों पर कार्रवाई की जा रही है। चिखली पुलिस ने हफ्ते भर में ही शराब का अवैध विक्रय करने वाले 13 आरोपियों पर कार्रवाई की है। इसके अलावा अधिक से अधिक बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है ताकी शराब के अवैध विक्रय पर प्रतिबंध लगाया जा सके।

Advertisements

गौरतलब है कि आबकारी विभाग की ओर से सख्ती नहीं बरते जाने की वजह से शराब कोचियों की संख्या में वृद्धि हुई है। शहर के अधिकांश जगहों पर शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। पटरी पार यानी स्टेशन पारा, शंकरपुर, चिखली, मोतीपुर, नवागांव,शांतिनगर, शिवनगर, ढाबा, गौरीनगर, सोलहखोली समेत अन्य इलाकों में कोचिए सक्रिय हो चुके है, जो चाहे आसानी से ब्लैक में शराब खरीद सकता है।

आसानी से शराब उपलब्ध होने के कारण बड़े बूढ़े, जवान क्या बच्चे भी नशे के आदि होते जा रहे है, जिससे घर व मोहल्ले का वातावरण खराब हो रहा है। अभद्र व्यवहार की शिकायत बढ़ी है। ऐसे में शराब के अवैध विक्रय मामलों में कार्रवाई की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी।

हाल में पुलिस के एक्शन मोड पर आने से शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में कुछ हद तक सफलता मिली है। आगे भी पुलिस इसी तरह कार्रवाई करती रही तो शहर में शराब के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

चिखली पुलिस चौकी प्रभारी चेतन सिंह चंद्राकर ने कहा कि आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में शराब के अवैध विक्रय मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, शराब मामलों में निरंतर कार्रवाई होते रहे इसलिए स्टाफ कर्मचारियों व पेट्रोलिंग पार्टी को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।