राजनांदगांव : पुलिस चौकी चिखली क्षेत्र के 07 व्यक्तियों को धारा 151, 107,116(3) जा.फौ. की कार्यवाही कर भेजा गया जेल…

राजनांदगांव – पुलिस चौकी चिखली क्षेत्र के 07 व्यक्तियों को धारा 151, 107,116(3) जा.फौ. की कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।

Advertisements

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव संतोष कुमार सिंह द्वारा होली त्यौहार में शांति व्यवस्था एंव कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गये निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के दिये दिशा निर्देश एवं सीएसपी गौरव राय व निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के मार्ग दर्शन में शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में चौकी चिखली क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो को गिरफ्तार किया गया है।

जिनके द्वारा होली त्यौहार पर शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को भंग करने की एवं गंभीर अपराध को रोकने की कार्यवाही में 01)विकास मोंगरे पिता मुकेश मोंगरे उम्र 25 साल निवासी स्टेशनपारा वार्ड न0 11 राजनांदगांव, 02)सोनु साहू उर्फ प्रदीप साहू पिता टिबलू साहू उम्र 32 साल निवासी खैरागढ रोड चिखली वार्ड न0 06 राजनांदगांव, 03)रितेश सिन्हा पिता स्व0 किशोर सिन्हा उम्र 35 साल निवासी ग्राम गठूला राजनांदगांव,  04)सुनील निषाद पिता स्व0 नरोत्तम निषाद उम्र 28 साल निवासी शांतिनगर गली न0 01 राजनांदगांव, 05)करण महोबिया पिता स्व0 लोकचंद महोबिया उम्र 20 साल निवासी स्टेशनपारा वार्ड न0 12 राजनांदगांव, 06)तुलसी शर्मा पिता गणेश शर्मा उम्र 26 साल निवासी चिखली दीनदयाल नगर वार्ड न0 06 राजनांदगांव, 07)सागर वाहने पिता स्व0 यशवंत वाहने उम्र 32 साल निवासी चिखली झोपडपटटी वार्ड न0 06 राजनांदगांव के विरूद्ध धारा 151, 107,116(3) जा0फौ0 के तहत कार्यवाही कर माननीय एसडीएम न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।