राजनांदगांव : पुलिस चौकी मोहारा द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग अपहृता को हैदराबाद बंजारा हिल्स से किया बरामद, अपहरण एंव दुष्कर्म का आरोपी भी गिरफ्तार…

राजनांदगांव – पुलिस चौकी मोहारा द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग अपहृता को हैदराबाद बंजारा हिल्स से बरामद किया गया। , अपहरण एंव दुष्कर्म के आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी हेमंत वर्मा पिता सजन वर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम ढारा पुलिस चौकी मोहारा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ.ग.) को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisements

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, इसकी नाबालिक बेटी सुबह 07:00 बजे घर से कहीं चली गयी है। प्रार्थी को शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 721/21 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना की जा रही थी।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये थाना स्तर पर टीम गठित कर दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव एंव सरहदी राज्य म.प्र. महाराष्ट्र नागपुर में निरंतर पता तलाश की जा रही थी।

नाबालिग बच्ची की पता तलाश दौरान जानकारी मिली कि नाबालिग बच्ची को ग्राम ढारा निवासी हेमंत वर्मा जो पीडिता का सगी मौसी का लड़का है जो हैदराबाद ले जाकर रखा है। कि सूचना तस्दीक हेतु वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर चौकी प्रभारी उनि दिनेश यादव के नेतृत्व में हैदराबाद बंजारा हिल्स टीम तत्काल रवाना कर नाबालिग बच्ची को आरोपी हेमत वर्मा पिता सजन वर्मा के कब्जे से बरामद किया जाकर पूछताछ किया गया।

पूछताछ पर पीड़िता द्वारा आरोपी हेमंत चर्मा पिता सजन वर्मा के द्वारा अपने साथी शिवा एंव रानी यादव के सहयोग से बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर आरोपी हेमंत वर्मा द्वारा शारीरिक संबंध बनाना बतायी है। आरोपीगणो का कृत्य अपराध धारा सदर 363, 366,376 (2) (द) 34 भादवि 4,6,17 पाक्सो एक्ट का पाये जाने से दिनांक 11/01/2022 को आरोपी हेमंत वर्मा को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया है।

प्रकरण के 02 अन्य आरोपी फरार है जिसकी पता तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी से प्र0आर0 659 सियाराम धुर्वे, प्र0आर0 48 परमेश्वर यादव, आर0 1583 परिवेश वर्मा की भूमिका सराहनीय रहा।