राजनांदगांव : पुलिस थाना मोहला की अवैध शराब बिक्री पर कड़ी कार्यवाही, 02 आरोपियों के कब्जे से 13 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त…

राजनांदगांव – थाना मोहला क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियो, तस्करो, कोचियों पर लगाम लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत् दिनांक 06/02/2022 को जुर्म जरायम पतातलाश के दौरन मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम देवरसुर के सुरेन्द्र कुमार श्रीरागे एवं कृष्ण कुमार मंडावी अपने घर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने रखा है, कि सूचना तस्दीक हेतु थाना प्रभारी आर्शीवाद राहटगांवकर के नेतृत्व में उप निरी० रविशंकर डहरिया सउनि जगमोहन कुंजाम, प्र०आर० तामेश्वर ठाकुर, प्र०आर० जगत ठाकुर, आरक्षक पलेश्वर सिदार के ग्राम देवरसुर के सुरेन्द्र कुमार श्रीरागे एवं कृष्ण कुमार मण्डावी के घर बाड़ी में दबिस देकर रेड कार्यवाही किया गया।

Advertisements

आरोपी सुरेन्द्र कुमार श्रीरागे पिता देवीलाल श्रीरागे उम्र 34 साल साकिन देवरसुर थाना मोहला जिला राजनांदगांव के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 720 रूपये व बिक्री रकम 300 रूपये कुल जुमला 1020 रूपये एवं आरोपी कृष्ण कुमार मंडावी पिता स्व० दुखूराम मंडावी उम्र 29 साल साकिन ग्राम देवरसुर थाना मोहला जिला राजनांदगांव के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 840 रूपये व बिकी रकम 400 रूपये कुल जुमला 1240 रूपये को अवैध रूप से शराब बिक्री करने की नियत से रखे जाने पर मौके पर जप्ती कर कार्यवाही की गई।

उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना मोहला में अपराध क्रमांक 14/ 2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट एवं 15 / 2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई तथा दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। थाना मोहला पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियो, तस्करो, कोचियो के खिलाफ अभियान जारी है