राजनांदगांव 21 जून 2021- शहर व जिला पुलिस ने पिछले कुछ समय से विभिन्न क्षेत्रों में हो रही चोरियां, उठाईगिरी इत्यादियों की शिकायत पर 9 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रूपये के सोना, चांदी के जेवर, मोबाइल, नगद इत्यादि बरामद किया है।
अंतर्राज्यीय चोर गिरोह में सम्मिलित लोगों में छत्तीसगढ़ महासमुंद, मध्यप्रदेश के भोपाल पश्चिम बंगाल के उड़ीसा, राजस्थान, कर्नाटक, इत्यादि के ये सभी गांव में मकान लेकर किराये में रहते हैं। शहरी क्षेत्रों में फेरी लगाकर बर्तन बेचने के बहाने सूने मकान व ताले बंद मकाने की रेकी करते हैं। अभी तक इन लोगों ने छत्तीसगढ़ के कवर्धा, मुंगेली, बेमेतरा, धमतरी सहित जिलों में दर्जनों चोरी की।
चोरी पकड़ाने के बाद ये अपना नाम बदलकर दूसरे शहरों में जाते थे। आठ शातिर नकबजन एवं एक ज्वेलर्स अनूपपुर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। राजनांदगांव शहर में भी कुछ दिनों में आठ चोरियां हुई है। जिसमें चोरी गई सोने चांदी के आभूषण मोटर सायकल सहित मोबाइल इत्यादि लगभग चार लाख रूपये की जप्ती भी की गई है।
स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूप में आज पुलिस अधीक्षक डी श्रवण की उपस्थिति, एएसपी श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम व सीएसपी लोकेश देवांगन ने आज उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों में मो. अबूबकर सिद्दीकी उर्फ आकाश यादव, 28 वर्ष थाना सरायपाली महासमुंद, फैजान खान पिता मसूद खान 22 वर्ष छोले वार्ड थाना तलैया भोपाल, सुमंत खंडोकार 19 वर्ष थाना कुमरगंज, साहबखुर्र पश्चिम बंगाल, मो. मकसूद अली उर्फ कालू 33 वर्ष सोनापाली, थाना मूथापार जिला संबलपुर उड़िसा, मो जानी अली 26 वर्ष जयपुर राजस्थान, मो सुमंत खान 20 वर्ष ग्राम जामखंडी भागलकोर्ट, कर्नाटक, मासूम शेख 38 वर्ष कोरपुर उड़िसा, मो बादोल उर्फ बादल, साहबखुर जिला दक्षिण दिनाजपुर पश्चिमबंगाल एवं ज्वेलर्स विकास सोनी, पिता दुर्गा प्रसाद सोनी, उम्र 36 वर्ष निवासी आदर्श नगर थाना व जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार गत चार जून को चुन्नीलाल डेकाटे परिवार के यहां सूने मकान में चोरी कर लगभग पौने चार लाख रूपये के सोना चांदी के जेवर, नगदी रकम, मोबाइल, इत्यादि चोरी किये थे। इसमें सीएसपी लोकेश देवांगन थाना प्रभारी वीरेन्द्र चतुर्वेदी, उपनिरीक्षण नरेन्द्र मिश्रा, एएसआई वीरेन्द्र चंद्राकर, सुमनकर्ष, सिरिल कुमार, बंसत राव, चुन्नी लाल साहू, प्रख्यात जैन, विजय ठाकुर, महेन्द्र पाल जोशी, अविनाश झा, दुर्गेश कुमार, जिला सायबर टीम के एएसआई द्वारिका लाउत्रे, अनित शुक्ला, आदित्य सिंह, हेमंत साहू की प्रमुख भूमिका रही है।
समस्त आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी छत्तीसगढ़ के बेमेतरा, कवर्धा, धमतरी, सहित विभिन्न जिलो में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप है। जहां की पुलिस भी अब आवश्यकतानुसार गिरफ्तार आरोपियों को जांच के लिए रिमांड पर ले सकती है।