राजनांदगांव- पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा ऐप ‘‘अभिव्यक्ति’’ का किया प्रचार प्रसार…

राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा ‘‘अभिव्यक्ति’’ नामक महिला सुरक्षा ऐप विकसित किया गया है जिसके प्रचार प्रसार हेतु राजनांदगांव पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक(आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती सुरेशा चौबे के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती नेहा वर्मा के नेतृत्व में शहर के विभिन्न कार्यालयों एवं चौक-चौराहों में कामकाजी महिलाओं एवं पुरूषों को अपने परिवार के महिलाओं को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं शिकायतों पर त्वरित निराकरण करने हेतु विस्तार से ऐप के बारे में बताया गया। इस ऐप को गुगल प्ले स्टोर से डॉउनलोड किया जा सकता है ऐप में मुख्यतः दो फीचर्स SOS (आपातकाल) एवं शिकायत प्रणाली अंतर्निहित किये गये हैं।

Advertisements