
राजनांदगांव- विगत कुछ दिनों से शहर में हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम व नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन ने आज दोपहर सभी थाना व चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए है। जिसमे उन्होंने घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने व सभी थाना क्षेत्रों में सघन गश्त करने के आदेश दिए। आज शाम भी कई जगह गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्यक्रम जारी है।

इन सभी पर विशेष रूप से ध्यान रखने कहा गया। पूरी व्यवस्था की निगरानी स्वयं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम व नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन कर रहे हैं कही भी कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पूरे एहतियात बरतने को कहा गया।
सभी थाना व चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों की लगातार गश्त कर रहे हैं । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि किसी भी तरह के नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम और तेज होगी तथा इसे रोकने कारगर और सख्त कदम उठाए जाएंगे।