राजनांदगांव : पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ओ. पी. पाल द्वारा मानपुर अनुविभाग के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया…

राजनांदगांव – दिनांक 17-11-2021 को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग ओ.पी.पाल, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी. श्रवण, द्वारा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मानपुर अनुविभाग के थाना मदनवाडा, सीतागांव, औंधी, कोहका, खडगांव, मोहला एवं बेस कैंप बसेली, डोमीकला का दौरा किया गया साथ ही थाना औंधी क्षेत्र से सटे जिला गढ़चिरौली(महा0) अर्न्तराज्यी बार्डर का निरीक्षण भी किया गया।

Advertisements

जिसके पश्चात् मदनवाडा-कोरकट्टी घटना में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शहीद विनोद कुमार चौबे सहित 29 जवान शहीद हुये घटना स्थल का दौरा किया गया। उक्त थाना/चौकी/कैम्पों के थाना प्रभारियों एवं आईटीबीपी के अधिकारी एवं जवानों से रूबरू मुलाकात कर उनसे चर्चा की गई एवं उनकी समस्याओं को सुना गया। श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को नक्सली समस्याओं से निपटने हेतु हौसला अफजाई की गई, साथ ही साथ वरिष्ठ कार्यालयों से समय समय पर जारी सुरक्षा सावधानी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

दिनांक 13.11.2021 को गढ़चिरौली-राजनांदगांव बार्डर में हुये नक्सली मुठभेड़ को देखते हुये नक्सलियों द्वारा बौखलाहट में कोई अप्रिय घटना घटित करने की सम्भावना को देखते हुये समस्त थाना/चौकी/कैम्प प्रभारियों को चर्चा के दौरान सावधानी बरतने हेतु समझाईश दी गई।

सभी थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था, सीमाओं पर अर्न्तराज्य धान चेक बैरियरों पर कड़ी नजर रखें और बाहरी राज्यों से आने वाले अवैध धान परिवहन, अवैध शराब परिवहन एवं अन्य अपत्ति जनक नशीले पदार्थो के परिवहन पर निगरानी कर धर पकड़ करने हेतु निर्देश दिये गये।

इस दौरा कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुप्लेश कुमार, मानपुर अनुविभाग के समस्त थाना/चौकी/कैम्प प्रभारीगण एवं आईटीबीपी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।