राजनांदगांव : पुलिस लाईन 18 एकड में सार्वजनिक मंच निर्माण के लिये महापौर ने किया भूमिपूजन…

राजनांदगांव 8 अक्टूबर। नगर निगम द्वारा वार्डो में विभिन्न विकास कार्य कराये जा रहे है, विकास कार्य के तहत रोड ,नाली के अलावा सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, खेल मैदान, मंच आदि कार्य प्राथमिकता के आधार पर वार्डो में कराये जा रहे है।

Advertisements

इसी कडी में वार्ड नं. 19 देवानंद जैन स्कूल के पास पुलिस लाईन 18 एकड में महापौर निधि अंतर्गत 2.00 लाख रूपये की लागत से सार्वजनिक मंच निर्माण के लिये महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम में छ.ग. श्रमिक कर्मकार संघ के सदस्य श्री वीरेन्द्र चौहान, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी व जल विभाग के प्रभारी सदस्य श्री सतीश मसीह विशेष रूप से उपस्थित थे। भूमिपूजन के पूर्व आशीष राजपूत, आर.के. देशमुख, सुरेश वर्मा, कालीचरण देशमुख,डोमेन्द्र कुमार देशमुख, मंजू कोन्डरे, पूजा देशमुख, सरस्वती देशमुख, अश्वनी पडोती अंजू वर्मा ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।


कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि 18 एकड वालो की मांग पर महापौर निधि से मंच निर्माण के लिये भूमिपूजन किया जा रहा है। मंच निर्माण हो जाने से कालोनी वासियों को विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करने हेतु स्थायी मंच मिल जायेगा। आप लोगों के सहयोग से इसी प्रकार के अन्य विकास कार्य कराये जायेगे। इस अवसर पर उप अभियंता श्री अशोक देवांगन सहित पुलिस लाईन वासी उपस्थित थे।