राजनांदगांव : पूर्व सांसद अभिषेक सिंह स्वच्छता ग्रामसभा में पहुंचे ग्राम पंचायत भोथीपार खुर्द…

राजनांदगांव। गांधी जयंती पर स्वच्छता ग्रामसभा ग्राम पंचायत भोथीपार खुर्द में पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह जी सम्मिलित होकर ग्रामवासियों को स्वच्छता संदेश के माध्यम से गांव का साफ सफाई सामूहिक श्रमदान के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

साथ ही श्री अभिषेक सिंह जी ने देश के प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी जी के जनकल्याणकारी योजना बिजली बचत के तहत प्रधानमंत्री सूर्य योजना के बारे में ग्रामवासियों के विस्तार से जानकारी दिया गया।

ग्राम सभा में सरपंच जितेंद्र साहू, उपसरपंच पाशपाल साहू, पंच रितेश साहू, टकेश्वरी साहू, भानमती साहू, अनीता साहू, हेमलता साहू,जीरा बाई साहू, झूनिया विश्वकर्मा,ग्राम के वरिष्ठ नागरिक गोपाल साहू, हरिराम साहू, रूमलाल साहू, रूपेंद्र साहू, रिखी राम, भूवाल साहू, थीरन साहू ,गजधर साहू, गज्जू यादव, मंजू साहू, डोमन साहू, सहित ग्रामवासी ग्राम सभा में उपस्थित रहे।