राजनांदगांव : पेंड्री में 11वीं कक्षा के छात्र ने की युवक की हत्या…

पेंड्री में 11वीं कक्षा के छात्र ने की युवक की हत्या…

Advertisements

मां के संबंध में छींटाकसी बनी हत्या की वजह

राजनांदगांव, 25 दिसंबर। राजनांदगांव के देहात वार्ड पेंड्री में रविवार को एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। रविवार सुबह 11वीं के छात्र के हाथों युवक की हत्या की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। नाबालिग छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मां को लेकर छींटाकसी करना मृतक की मौत की वजह बना।

मिली जानकारी के मुताबिक पेंड्री वार्ड के अटल आवास के रहने वाले ओमप्रकाश साहू की हत्या की खबर सामने आई। 11वीं कक्षा के विद्यार्थी 17 साल के नाबालिग ने हंसिये से ओमप्रकाश साहू की हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र मां के संबंध में छींटाकसी को लेकर परेशान था। स्कूल में भी उसे मां को लेकर परेशान किया जाता था। मृतक का रवैया भी आरोपी के मां को लेकर खराब था। आज सुबह जब वह घर से निकल रहा था,

उस दौरान मृतक ने फिर से तंज कसा। जिससे आवेश में आकर आरोपी छात्र ने हंसिये से उस पर वार कर दिया। गर्दन और चेहरे में चोंट लगने से मृतक को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।